Home > Crime > मानगो थाना क्षेत्र के वर्कर्स कॉलेज के पास डीजे बजाने को लेकर हुआ जमकर बवाल, थाने से छोड़ा गया आरोपी

मानगो थाना क्षेत्र के वर्कर्स कॉलेज के पास डीजे बजाने को लेकर हुआ जमकर बवाल, थाने से छोड़ा गया आरोपी

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र के वर्कर्स कॉलेज के पास डीजे बजाने को लेकर जमकर बवाल हुआ। वर्कर्स कॉलेज के पास रहने वाले मछुआरे नए साल का जश्न मना रहे थे। वह डीजे बजा रहे थे। तभी उनसे किसी युवक की कहासुनी हो गई। इस पर 15 से 20 बाहरी युवकों ने मछुआरों के साथ मारपीट शुरू कर दी। घटना की जानकारी मिलने पर पास में ही रहने वाले समाजसेवी विजय ओझा मौके पर पहुंचे।

यह भी पढें – मानगो के वसुंधरा स्टेट में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ और शिवपुराण महायज्ञ का हुआ आयोजन, पहुंचे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता

उन्होंने मामले में बीच-बचाव कर मामला शांत कराया और बाहरी लड़कों को वहां से भगा दिया। इसके बाद विजय ओझा अपने घर चले गए। तभी थोड़ी देर बाद 20-25 युवकों ने विजय ओझा के घर पर धावा बोल दिया और गाली गलौज करने लगे। जैसे ही विजय ओझा ने दरवाजा खोला। उन्हें कालर पकड़कर घसीट लिया और मारपीट शुरू हो गई। मारपीट होता देख मछुआरे भी वहां पहुंच गए। इसके बाद बस्ती के लोगों ने दो हमलावरों को पकड़ लिया। इसमें से एक हमलावर निकल भागने में कामयाब रहा। एक हमलावर को लोगों ने मानगो थाने को सौंप दिया। विजय ओझा का इलाज एमजीएम अस्पताल में हुआ है। बस्ती वासियों का आरोप है कि मानगो पुलिस ने आरोपी को छोड़ दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। विजय ओझा ने रविवार को मानगो थाने में घटना में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने के लिए आवेदन दिया है।

मानगो में वर्कर्स कॉलेज के पास डीजे बजाने को लेकर मार
You may also like
Jamshedpur Tata Sumo Recovery : सुंदर नगर से टाटा सुमो चोरी करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गाड़ी बरामद
Ramnavmi : रामनवमी की तैयारियों को लेकर केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति की बैठक संपन्न
Illegal liquor Factory : मानगो में चल रही थी अवैध विदेशी शराब की फैक्ट्री, उत्पाद विभाग में भंडाफोड़ कर संचालक को किया गिरफ्तार
Sikh Community : कौम की चढ़दी कलां रहेगी: कुलविंदर सिंह

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!