न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के आसनबनी के धतकीडीह गांव में शनिवार को एक युवक अप्पू गोप को सांप ने काट लिया। सांप के काटते ही अप्पू ने सांप को पकड़ लिया। घायल अवस्था में परिजन अप्पू को लेकर एमजीएम अस्पताल पहुंचे।
यह भी पढें – साकची के जेएनएसी से आई हॉस्पिटल जाने वाली रोड पर कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, युवती घायल
एमजीएम अस्पताल में अप्पू का इलाज चल रहा है। अप्पू ने बताया कि वह खेत में धान काट रहा था। तभी पैर में कुछ काटने जैसा महसूस हुआ। उसने देखा तो वहां सांप था। जब तक वह संभल पाता सांप ने हाथ में भी काट लिया। इसके बाद उसने सांप को पकड़ लिया और अधमरा कर उसे घर लेकर पहुंचा। परिवार वालों को घटना की जानकारी दी।