Home > Crime > साकची के जेएनएसी से आई हॉस्पिटल जाने वाली रोड पर कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, युवती घायल

साकची के जेएनएसी से आई हॉस्पिटल जाने वाली रोड पर कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, युवती घायल

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : साकची के जेएनएसी से आई हॉस्पिटल जाने वाली रोड पर कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी है। शनिवार को हुए सड़क हादसे में 22 वर्षीय आराधना कुमारी घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने घायल आराधना को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलने पर उनके परिजन पहले घटनास्थल पर पहुंचे वहां पता चला कि आराधना को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके बाद, परिजन एमजीएम अस्पताल पहुंचे। परिजनों ने बताया कि आराधना स्कूटी से अपनी बहन को गुरुद्वारा बस्ती से जुबली पार्क छोड़ने जा रही थी। परिजन जुबली पार्क में पिकनिक मनाने आए थे। तभी, आराधना की स्कूटी को कार ने टक्कर मार दी।

You may also like
कदमा में एमटू चौक पर एक मिक्सचर मशीन वाहन ने कार को मारी साइड से टक्कर, कार डिवाइडर से टकराई, बच्ची घायल

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!