न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र के बड़ाबांकी के जंगल में गुरुवार की सुबह एक युवक की अधजली लाश मिली है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कराने की कोशिश की। पता चला कि शव आजाद नगर के कुली रोड के रहने वाले संजय सोरेन का है। संजय सोरेन के बड़े भाई ने हाथ में लगे टांके से भाई का शव पहचाना।
संजय सोरेन स्कूटी से अपने घर से 19 अक्टूबर को निकला था। तब से वह गायब था। 19 दिसंबर को उसकी स्कूटी एक तालाब के पास से बरामद हुई। गुरुवार को सुबह ग्रामीण जंगल की तरफ गए तो वहां उसका अधजला शव मिला है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Pingback : बड़ाबांकी में अधजले संजय सोरेन का शव मिलने के बाद परिजनों ने आजाद नगर थाने का शव रखकर किया घेराव, 24