न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : इन दिनों झारखंड प्रदेश में भी योगी मॉडल अपनाया जा रहा है। सरायकेला प्रशासन ने बुलडोजर लगा कर मानगो दंगे के आरोपी आफताब अहमद सिद्दीकी की दुकान तोड़ दी है। प्रशासन का मानना है कि आफताब अहमद सिद्दीकी की यह दुकान सरकारी जमीन पर बनाई गई है। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान कांदरबेड़ा में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
चांडिल प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कांदरबेरा एनएच 18 में सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से अतिक्रमण कर निर्माण किए जाने के विरुद्ध में अंचल कार्यालय द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इसके तहत बुल्डोजर के जरिए राज क्रेन सर्विसेज समेत 3 दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया है। अफताब अहमद सिद्दकी राज क्रेन सर्विसेज के मालिक हैं और इसी कार्यालय से उनका रोजगार चलता है।
अफताब अहमद सिद्दीकी के जेल जाने के 3 से 4 दिन के अंदर ही इस संबंध में परिवार वालों को नोटिस भेजी गई थी। इस नोटिस का जवाब बेटे जिब्रान सिद्दीकी ने देते हुए प्रशासन से अनुरोध किया था कि अभी उनके पिता जेल में हैं। इसलिए उन्हें वक्त दिया जाए। आफताब के बेटे जिब्रान सिद्दीकी का कहना है कि यह सारा खेल राजनीतिक साजिश का हिस्सा है। वहीं दूसरी ओर उन्होंने कहा की कई लोग हैं जो इस तरह से आदिवासी एग्रीमेंट जमीन पर अपना रोजगार चला रहे हैं। लेकिन, उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जाता है। मगर, उनके पिता को निशाना बनाया जा रहा है। बुलडोजर कार्रवाई के दौरान साइट पर भारी पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी।
Pingback : बड़ाबांकी के जंगल में आजाद नगर के कुली रोड के निवासी युवक का मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस – News Bee
Pingback : मोदी की मां हीरा बेन व फुटबॉलर पेले का निधन, ऋषभ पंत का एक्सीडेंट – News Bee