इमरान हैदर रिजवी, कौशांबी : ज़िले में पुलिस ने एक अंतर्जनपदीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरफ्त में आए चोरों से पूछताछ के बाद चोरी की पांच बाइक बरामद की है। अपर पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कांफ्रेन्स कर सभी आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया। यहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने प्रेस कांफ्रेन्स कर बताया कि सरायअकिल पुलिस रात्रि गश्त कर रही थी। तभी मुखबिर ने बताया कि बकोढा गांव के पास दो बाइक पर 6 लोग संदिग्ध रूप से खड़े हैं। सूचना मिलने पर सरायअकिल एसओ और चौकी इंचार्ज अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे।
इसे भी पढ़ें –महेवाघाट में छात्रा से छेड़खानी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस को देख कर ये लोग भागने लगे। लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर सभी को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर संदिग्ध युवकों ने अपना नाम शुभम सोनी, हर्षित, कल्लू आदि बताया। तलाशी लेने पर शुभम सोनी के पास से एक अवैध तमंचा, कारतूस और चोरी की दो बाइक बरामद हुई। साथ ही उनके बताए स्थान से 3 और चोरी की बाइक बरामद हुई। पुलिस के अनुसार गैंग लीडर शुभम ने अपना जुर्म कबूलते हुआ बताया कि वह लोग जनपद के अलग-अलग स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी करते थे।
यह भी पढें – कौशांबी में न्यायालय ने दुराचार के दोषी को सुनाई 20 वर्ष कठोर कारावास की सजा व लगाया 31 हजार रुपये का अर्थदंड
पुलिस ने प्रेस कांफ्रेन्स करने के बाद सभी आरोपियों को न्यायलय में प्रस्तुत किया। यहां से सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
Pingback : कोखराज के कातिलाना हमला मामले में मुकर गई चश्मदीद गवाह, आईजी रेंज प्रयागराज को दिया हलफनामा+ वीडि