न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची: राजधानी रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र के नूर नगर में हत्या की घटना हुई है। कहा जा रहा है कि युवक मोहम्मद राज की हत्या कर शव फेंका गया। हालांकि पुलिस मामले की जांच से बचने के लिए यह मानकर चल रही है कि युवक की मौत मकान से गिरकर हुई है।घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है।
यह भी पढें – एक ड्राइवर के बेटे सुखविंदर सिंह सुक्खू बने हिमाचल के मुख्यमंत्री
मोहम्मद राज हिंदपीढ़ी के छोटा तालाब के पास का रहने वाला है। परिजनों का कहना है कि उसकी हत्या हुई है। परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए कोतवाली थाना प्रभारी को आवेदन दे दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। ताकि पुलिस इस बात का पता लगा सके कि युवक के साथ कौन-कौन था। युवक का शव एक निर्माणाधीन मकान के पास मिला है।