न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : पुलिस ने आमबागान में सोमवार की रात छापामारी कर 12 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद की है। इस छापामारी में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। टाइगर मोबाइल को सूचना मिली थी कि आम बागान में झोपड़ी में रहने वाले युवक ब्राउन शुगर बेच रहे हैं। इस पर उन्होंने थाना प्रभारी को सूचना दी।
इसे भी पढ़ें – आनंद विहारी बने पूर्वी सिंहभूम कांग्रेस के जिलाध्यक्ष, मंत्री के भाई को हाथ लगी निराशा
साकची थाना प्रभारी के निर्देश पर टाइगर मोबाइल के जवान सलमान ने अपने साथियों के साथ वहां छापामारी की। एक युवक को गिरफ्तार किया। उसके पास से 12 पुड़िया ब्राउन शुगर के अलावा डेंडराइट और मिलावटी शराब भी बरामद हुई है। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है।