इमरान हैदर रिजवी, कौशांबी : कौशांबी में बुधवार को इलाहाबाद झांसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची प्रकाशित कर दी गई है। मतदाता सूची लोगों के निरीक्षण के लिए अब उपलब्ध है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी जय चंद्र पांडे ने बताया कि इस मतदाता सूची पर 9 दिसंबर तक दावा और आपत्ति दाखिल किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इलाहाबाद झांसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली 23 नवंबर से कार्यालय समय पर कार्यालय में प्रकाशित की गई है। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि इस मतदाता सूची में जिन लोगों के नाम जोड़े गए हैं, उनकी अहर्ता तिथि 1 नवंबर साल 2022 है। यदि मतदाता सूची में किसी नाम के शामिल होने पर किसी को कोई आपत्ति है या कोई नाम शामिल किए जाने के लिए आवेदन किया जाना है तो 9 दिसंबर तक वह दावा और आपत्ति कर सकता है।