न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : कदमा थाना अंतर्गत के टोल ब्रिज के समीप चाकू दिखाकर मोबाइल लूट की घटना हुई है। आदित्यपुर सतबहिनी के रहने वाले कोंदा माझी के साथ यह घटना सोमवार की शाम घटी। पुलिस ने इस मामले में कदमा के रामजनम नगर भट्ठा के रहने वाले अर्जुन तांडी और रामजनम नगर काली मंदिर रोड का रहने वाला शाहिल शर्मा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के पास से लूट की मोबाइल भी बरामद लिया है।
कोंदा माझी ने पुलिस को बताया है कि वह सोमवार की शाम 4.30 बजे अपनी बाइक से कदमा टोल ब्रिज होकर अपने घर की तरफ जा रहे थे। तभी पीछे से बाइक पर दो बदमाश आए और बाइक रोक कर मारपीट की और मोबाइल लूटकर निकल भागे। घटना के बाद कदमा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से लूटेरों को चिन्हित कर लिया है। इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।मामले की जांच कर रहे एसआइ सीताराम डांगी ने बताया कि दोनों आरोपियों के पास से लूट के मोबाइल के अतिरिक्त भी एक और मोबाइल बरामद हुआ है।