न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जिला प्रशासन ने मानगो नगर निगम, जुगसलाई नगर परिषद और चाकुलिया नगर पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इन चुनावों में मतगणना स्थल तय कर लिया गया है। मतगणना परसुडीह बाजार समिति में होगी। परसुडीह बाजार समिति में स्ट्रांग रूम भी बनाया जाएगा। यहीं स्ट्रांग रूम में ईवीएम रखी जाएगी। स्ट्रांग रूम की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था निर्धारित की गई है। ईवीएम की सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बल के जवानों के अलावा पुलिस और होमगार्ड के जवानों को लगाया जाएगा। बैरिकेडिंग की जाएगी ताकि परिंदा पर न मार सके। डीसी विजया जाधव ने शनिवार को परसुडीह बाजार समिति जाकर उन स्थलों का निरीक्षण किया जहां स्ट्रांग रूम बनाया जाना है। बाजार समिति में ही मतदान के बाद ईवीएम की रिसीविंग होगी और यही ईवीएम स्ट्रांग रूम में रख दी जाएगी। मतदान से पहले मतदान कर्मियों को श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंटर कॉलेज से ईवीएम का वितरण होगा। डीसी विजया जाधव ने बताया कि नगर निकाय चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई है।
Counting of votes will be done for the elections of all municipal bodies including Mango Municipal Corporation in Parsudih Bazar Committee, DC took stock, In Jamshedpur Jharkhand, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, strong room will be built here, एमजीएम में भर्ती, डीसी ने लिया जायजा, परसुडीह बाजार समिति में मानगो नगर निगम समेत सभी नगर निकाय के चुनाव की होगी मतगणना, यहीं बनेगा स्ट्रांग रूम
Pingback : मानगो नगर निगम चुनाव पर सियासी टक्कर, सियासी दंगल में उतरने को कमर कस रहे राजनीतिक पहलवान – News Bee
Pingback : आप बोघर हैं, आपको घर चाहिए, तो जेएनएसी जाकर फौरन भरें प्रधानमंत्री आवास योजना का आवेदन, मिलेगा फ्ल