न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जुगसलाई थाना क्षेत्र के हिल्व्यू एरिया की रहने वाली युवती शगुफ्ता ने मंगलवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। शगुफ्ता की उम्र 22 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। शगुफ्ता हिल विव एरिया के रहने वाले मोहम्मद मुसल्लम की बेटी है। मोहम्मद मुसल्लम महतो पाड़ा रोड पर हिल्व्यू एरिया में बाबू फ्लैट के पास रहते हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। परिजन अभी कारण नहीं बता पा रहे हैं कि शगुफ्ता ने क्यों फांसी लगाई।