न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सोनारी थाना क्षेत्र के कपाली बस्ती में सोमवार की शाम कई लोगों ने हमला कर सुमित सिंह और अभय गोप पर तलवार और चापड़ से हमला कर दिया। दोनों को घायल कर दिया गया है। दोनों के सर में चोट है। खून से लथपथ हालत में परिजन दोनों को लेकर सोनारी थाना पहुंचे। जहां से उन्हें इलाज के लिए साकची के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां इमरजेंसी में उनका इलाज चल रहा है। घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि कपाली बस्ती रोड पर गणेश भुइयां की दारु की दुकान है। उसके यहां रविवार को रेड पड़ी थी। गणेश भुइयां को शक था कि यह रेड सुमित सिंह और अभय गोप ने डलवाई है। सुमित सिंह और अभय गोप सोमवार की शाम लगभग 5:00 बजे अपने घर के पास ताश खेल रहे थे। तभी वहां 18-19 हमलावरों के साथ गणेश भुइयां पहुंचे और मारपीट शुरू कर दी। परिजनों ने बताया कि गणेश भुइयां के साथ राधे भुइयां, काला सोना भुइयां, सावन भुइयां, सीताराम भुइयां, बलराम भुइयां, संजय नायक, सिक्रम भुइयां, नींबलाल भुइंया आदि थे। लोगों का कहना है कि संजय नायक चापड़ लिए हुए था और उसने चापड़ से हमला कर दोनों को घायल किया। सोनारी पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
Chapad ran in Sonari's Kapali settlement, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand News, News Bee news, on suspicion of getting red on liquor shop, shopkeeper attacked with his associates and injured two people, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, दारू दुकान पर रेड डलवाने के शक में दुकानदार ने अपने साथियों के साथ हमला कर दो लोगों को कर दिया घायल, सोनारी के कपाली बस्ती में चला चापड़