Home > Jamshedpur > कौशांबी की बेटी सुनीता ने जीता सिल्वर मेडल, जनपद का नाम किया रौशन

कौशांबी की बेटी सुनीता ने जीता सिल्वर मेडल, जनपद का नाम किया रौशन

इमरान हैदर रिजवी, कौशांबी : दोआबा की बेटी सुनीता ने कुवैत में आयोजित एशियन यूथ चैंपियनशिप में 3 हजार मीटर की दौड़ में सिल्वर मेडल ला कर कौशांबी जनपद का नाम रौशन कर दिया। सुनीता के इस प्रदर्शन से घर-परिवार के साथ ही स्पोर्ट्स स्टेडियम मंझनपुर के साथी खिलाड़ी समेत पूरा जनपद खुशी से फूला नही समा रहा है। जीत की खुशी का जश्न साथी खिलाड़ियों ने सुनीता के परिवार के साथ लड्डू खिला कर बनाया।

मंझनपुर तहसील के बरई बंधवा गांव की रहने वाले चुन्नी लाल बांस-बल्ली की छोटी से दुकान चलाते हैं। साथ ही गांव में ही खेतों में मजदूरी भी करते हैं। उनकी सबसे छोटी बिटिया सुनीता ने शनिवार रात कुवैत में एशियन यूथ चैंपियनशिप में 3 हजार मीटर की दौड़ में दूसरे स्थान पर रहते हुए सिल्वर मेडल जीता। सुनीता ने 3 हजार मीटर की दौड़ में 10 मिनट 05 सेकेंड का समय दर्ज कर रजत पदक जीत कर अपने जनपद व देश का नाम रौशन किया। इसकी जानकारी होने पर जिला स्पोर्ट स्टेडियम मंझनपुर में सभी खिलाड़ियों ने उनके परिवार के साथ जीत का जश्न बनाया। इस अवसर पर अंडर 23 स्टेट एथलेटिक प्रतियोगिता में आए हुए विभिन्न जनपदों के खिलाड़ियों, मुख्यअतिथि अपर पुलिस अधीक्षक और ओलंपिक संघ के अध्यक्ष अरुण केसरवानी ने पिता चुन्नी लाल को अंग वस्त्र डालकर सम्मानित किया।
गांव मे बांस-बल्ली किराए पर देकर पिता ने बेटी की परवरिश की है। चार भाई बहनों में सबसे छोटी सुनीता के पिता चुन्नीलाल की गांव मे बांस-बल्ली की छोटी से दुकान है। इसके अलावा, वो खेलों में मजदूरी भी करते हैं। मां गुरुदेई भी उनकी मदद करती हैं। चुन्नीलाल ने साल 2017 में सुनीता को इस उम्मीद से लखनऊ हॉस्टल में भर्ती कराया था कि उसका खर्च नहीं उठाना पड़ेगा। वह हॉस्टल में रहकर पढ़-लिख कुछ बन जाएंगी। सुनीता ने हॉस्टल में रहकर बीके वाजपेई की देखरेख में ट्रेनिंग शुरू की थी। लेकिन लॉक डाउन के बाद से सुनीता घर पर ही रह कर तैयारी कर रही थी।

You may also like
Encroachment Drive : सोनारी में अतिक्रमण हटाने गई टाटा स्टील कर्मियों की टीम पर हमला, चार होमगार्ड्स जख्मी
Bike Theft : साकची पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के सरगना समेत चार को किया गिरफ्तार, चोरी की 7 बाइक बरामद
Jamshedpur Court: जमशेदपुर न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता का लंबी बीमारी के बाद निधन, कार्य से विरत रहे अधिवक्ता
Tusu Fare : बिष्टुपुर में 21 जनवरी को लगेगा विशाल टुसू मेला

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!