न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : ईद मिलाद उन नबी का झंडा लगाने को लेकर शनिवार को कपाली में डैम डूबी में बवाल हुआ है। डैम डूबी के रहने वाले मोहम्मद साजिद उर्फ बंटी उर्फ शाहजहां अपने घर के पास ईद मिलादुन्नबी के पर्व को लेकर झंडा लगा रहे थे। उनकी पत्नी शबाना परवीन ने बताया कि तभी मोहल्ले का रहने वाला एक ड्राइवर मासूम उर्फ माशूक राड लेकर आया और साजिद पर हमला कर दिया। साजिद के सर पर 3 राड लगा है। साजिद बेहोश हो गया था। खून से लथपथ हालत में परिजन और मोहल्ले के लोग उसे लेकर कपाली थाने गए। जहां से उसे एमजीएम अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया है। एमजीएम अस्पताल में साजिद का इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। साजिद ने बताया कि वह झंडा लगाने के लिए बांस गाड़ रहे थे। तभी मासूम उर्फ माशूक ने उसे मना किया और कहा कि उसके दीवार के पास बांस न गाड़े। उसने दीवार से 2 फीट दूर बांस गाड़ दिया तभी विवाद हुआ और मारपीट की गई।