Home > Ranchi > रांची में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 अक्टूबर को होने वाले मैच के लिए टिकट खरीदने को लगी भीड़

रांची में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 अक्टूबर को होने वाले मैच के लिए टिकट खरीदने को लगी भीड़

न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : झारखंड की राजधानी रांची के जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में 9 अक्टूबर को होने वाले मैच के लिए क्रिकेट प्रेमियों पर खुमार चढ़ने लगा है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यहां 9 अक्टूबर को मुकाबला होगा‌। यह वनडे सीरीज का दूसरा मैच है। इसके लिए टिकटों की बिक्री चल रही है। स्टेडियम के पश्चिमी गेट के पास बने काउंटर से सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक टिकटों की बिक्री हो रही है। मैच के टिकट ऑनलाइन भी खरीदे जा सकते हैं। सबसे सस्ता टिकट 1100 रुपए का और सबसे महंगा 10 हजार रुपये का है। टिकटों की बिक्री 8 अक्टूबर तक चलेगी। टिकट काउंटर पर दोपहर में 1:00 से 2:00 तक लंच ब्रेक होगा। टिकट खरीदने के लिए आधार कार्ड की एक फोटो कॉपी देना जरूरी है। पेटीएम ऐप पर भी टिकट बुक कर सकते हैं। विंग ए लोअर टियर 1400 रुपए, विंग ए अपर टीयर 1100 रुपए, विंग-बी 1900 रुपए, अपर टीयर 1500 रुपए, विंग सी लोयर टीयर 1400 रुपए, विंग सी अपर टीयर 1100 रुपए, विंग डी लोअर टियर 1800 रुपए, विंग डी अपर टीयर 1700 रुपए, अमिताभ चौधरी पवेलियन नार्थ पवेलियन की टिकट दरें थोड़ा महंगी है। प्रीमियम टेरेस 2000 रुपए, प्रेसिडेंट एंक्लोजर 10 हजार रुपये, हॉस्पिटलिटी बॉक्स 5500 रुपए, कारपोरेट बॉक्स 4500 रुपए, कॉरपोरेट लाउंज 8000 रुपए, एमएस धोनी पवेलियन पवेलियन का टिकट 6000 रुपए है।

You may also like
Encroachment Drive : सोनारी में अतिक्रमण हटाने गई टाटा स्टील कर्मियों की टीम पर हमला, चार होमगार्ड्स जख्मी
Ranchi Street Market : डोरंडा में बनाई जाएगी मॉडर्न रोडसाइड मार्केट स्ट्रीट
टीन प्लेट गोल चक्कर के पास टीन प्लेट टेल्को में रोड पर नाले का पानी आने से लोग परेशान, जेएनएसी में की शिकायत
रेलवे कॉलोनी में की जा रही बिना ट्रीटमेंट किए दूषित जल की आपूर्ति

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!