इमरान हैदर रिजवी, कौशांबी : करारी कोतवाली के अंबाही बाग में हाईटेंशन तार गिरने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया। गंभीर रूप से झुलसे व्यक्ति को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इमरजेंसी में इलाज चल रहा है। इलाके के लोगों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही से यह हादसा हुआ है। तार कई महीने से जर्जर था। इसकी शिकायत लोगों ने बिजली विभाग से की थी। लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया। तार को जोड़ जोड़ कर किसी तरह बिजली सप्लाई की जा रही थी और यह तार गुरुवार को अचानक टूट कर गिर गया।