न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बोड़ाम थाना क्षेत्र के मिर्जाडीह गांव में अलकतरा फैक्ट्री के पास एक तेज रफ्तार कार ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी। रविवार को हुए इस सड़क हादसे में स्कूटी सवार 2 लोग घायल हुए हैं। घायलों के नाम अमर लाल सोनी और जीतू नायक हैं। अमर लाल सोनी न्यू उलीडीह टैंक रोड का रहने वाला है। उसके चेहरे पर अधिक चोट लगी है। जबकि जीतू नायक को मामूली चोट आई है। अमर लाल सोनी को स्थानीय लोगों ने 108 नंबर एंबुलेंस बुलाकर एमजीएम अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। जहां इमरजेंसी में उनका इलाज हुआ। उनके चेहरे पर काफी गंभीर चोट है। जबकि जीतू लाल ने एक नर्सिंग होम में अपनी मरहम पट्टी कराई। सोमवार को अमर लाल सोनी ने बताया कि इस सड़क हादसे में स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई है। सोमवार को पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Accident near Mirzadih in Bodam Jamshesdpur Jharkhand, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand News, News Bee news, एक एमजीएम अस्पताल में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, दो घायल, बोड़ाम थाना क्षेत्र के मिर्जाडीह में अलकतरा फैक्ट्री के पास कार ने स्कूटी को मारी टक्कर