न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : दुर्गापूजा के मौके पर शहर को साफ सुथरा रखने के लिए पर्यटन विभाग ने स्वच्छता पखवारा शुरू किया है। इसके तहत, बुधवार को डीसी आफिस से एक स्वच्छता रथ रवाना किया गया है। इस स्वच्छता रथ को एडीएम विधि व्यवस्था एनके लाल और एसएसपी प्रभात कुमार ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। यह रथ शहर के बड़े मंदिरों, पूजा पंडालों, अस्पतालों और पर्यटन स्थलों के पास घूमेगा और लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक करेगा। एडीएम ने बताया कि शहर को दुर्गापूजा के मौके पर साफ सुथरा रखना है। इसीलिए इस रथ को रवाना किया गया है ताकि ये लोगों को स्वच्छता का संदेश दे सके। एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि इस रथ के साथ सफाई कर्मियों की एक टीम भी है जो संबंधित जगहों पर सफाई करेगी। इस तरह लोगों को सफाई का संदेश दिया जाएगा और उन्हें जागरूक किया जाएगा।
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, JAMSHEDPUR news, Jharkhand News, News Bee news, On Durga Puja, the SSP gave the green signal to the awareness chariot Radium, which came out from the DC office to spread awareness about cleanliness in the city., एडीएम व एसएसपी ने दिखाई हरी झंडी, जमशेदपुर न्यूज़, दुर्गापूजा पर शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए डीसी आफिस से रवाना किया गया जागरूकता रथ