न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बागबेड़ा थाना क्षेत्र के टाटानगर रेलवे स्टेशन के पास मेन रोड पर बदमाशों ने आरा के रहने वाले रेलयात्री मुकेश कुमार से लूटपाट की है। मुकेश कुमार के सिर पर चाकू से हमला कर उनकी जेब से मोबाइल और 1000 रुपए लूट लिया। मुकेश कुमार परसुडीह के हलुदबनी अपने भाई के घर आए हुए थे। मंगलवार की रात 11:30 बजे टाटानगर रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ कर उनको उड़ीसा जाना था। वह ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन पहुंचे थे और स्टेशन के मेन रोड पर वाहन से उतरे थे। तभी बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और लूटपाट शुरू कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भाग रहे बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस दोनों बदमाशों को जेल भेजने की तैयारी में जुटी है।