न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र के आस्था स्पेस टाउन रोड पर रहने वाले विजय थापा के घर मंगलवार की देर रात फायरिंग हुई है। बदमाश फायरिंग की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। फायरिंग करने के बाद बदमाशों ने घर के पास खड़ी बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से खोखा बरामद किया है। घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की देर रात लगभग 1:30 बजे उन्हें फायरिंग की आवाज सुनाई पड़ी। जो बाइक क्षतिग्रस्त हुई है वह विजय थापा के दोस्त अजीत की है। पुलिस अजीत से पूछताछ कर रही है। अजीत ने पुलिस को बताया कि वह मंगलवार की रात विजय थापा के घर पहुंचा। वहां गाड़ी खड़ी कर डिमना रोड पर एक समारोह में चला गया। तभी विजय की पत्नी ने उसे फोन किया और बताया कि घर पर गोली चली है और उसकी बाइक को भी बदमाशों ने तोड़ दिया है। इसके बाद उसने घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी। पूछताछ में पता चला है कि विजय थापा का उसी के भतीजे अजय सोनार से विवाद चल रहा है। बताया जा रहा है कि अजय सोनार ने ही अपने गुर्गों के साथ विजय के घर पर पहुंचकर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है। बताते हैं कि पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज हासिल कर अपराधियों की पहचान में जुट गई है। उलीडीह थाना प्रभारी का कहना है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।