न्यूज़ बी रिपोर्टर, मोहाली : मोहाली की एक निजी यूनिवर्सिटी में छात्रों ने रविवार को रात में फिर प्रदर्शन शुरू कर दिया। छात्रों को सूचना मिली कि जिन छात्रों ने शनिवार को प्रदर्शन किया था उन पर कार्रवाई की जाएगी, पुलिस कार्रवाई का खाका तैयार कर रही है। इसके बाद बड़ी संख्या में छात्र प्रदर्शन के लिए निकल आए। इतनी संख्या में छात्रों को देख पुलिस प्रशासन के होश उड़ गए। पुलिस मौके पर पहुंची। छात्रों को समझाने का काम शुरू किया गया। उस छात्रा को बुलाया गया जिसने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। लेकिन छात्र नहीं माने। छात्रों का कहना था कि छात्रा को दबाव में लेकर स्टेटमेंट दिलाया जा रहा है। बाद में पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे और छात्रों की सभी मांगें मान ली गईं। वार्डन को बदल दिया जाएगा। यूनिवर्सिटी को 6 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने कहा कि शनिवार की रात से जो छात्र प्रदर्शन कर रहे थे, उन पर कोई कार्रवाई नहीं होगी। इसके बाद छात्रों का यह प्रदर्शन देर रात समाप्त हुआ। यही नहीं, हॉस्टल की टाइमिंग बदल दी गई है। इसके साथ ही लड़कियों के हॉस्टल में पहनावे पर कोई पाबंदी नहीं लगाई जाएगी। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने जांच के आदेश दे दिए हैं। दूसरी तरफ मोहाली के एसएसपी विवेकशील सोनी ने पत्रकारों को बताया कि जिस आरोपी छात्रा को गिरफ्तार किया गया है। उसके मोबाइल से सिर्फ एक वीडियो मिला है। यह वीडियो आरोपी छात्रा का है। छात्रा ने अपना ही वीडियो दोस्त को भेजा था। फिलहाल मोबाइल और लैपटॉप की फॉरेंसिक जांच होगी कि उसके मोबाइल पर कितने वीडियो थे और कितने वीडियो भेजे गए।
गौरतलब है कि एक छात्रा ने लड़कियों का नहाने का वीडियो वायरल कर दिया था और अपने एक दोस्त को भेज दिया था। यह दोस्त शिमला का है। पुलिस ने आरोपी छात्रा और शिमला के युवक को गिरफ्तार कर लिया है। वीडियो वायरल होने की जानकारी मिलने के बाद छात्र शनिवार की रात से रविवार की शाम तक प्रदर्शन करते रहे। शिमला के युवक की गिरफ्तारी के बाद मामला शांत हुआ था। लेकिन जब पता चला कि पुलिस प्रदर्शनकारी छात्रों पर कार्रवाई का मन बना रही है तो छात्र फिर प्रदर्शन करने लगे थे, जो देर रात सभी मांगे मान लिए जाने के बाद खत्म हो गया।