न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के बावनगोड़ा में एक व्यक्ति का शव मिला है। शव रविवार की शाम को मिला। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर शीत गृह में रखवा दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। परसुडीह थाना प्रभारी ने बताया कि जहां व्यक्ति का शव मिला है। उसके आसपास के लोगों से पूछने पर पता चला कि इस व्यक्ति के साथ कुछ महिला और पुरुष भी थे। व्यक्ति की मौत होने पर उसके साथ मौजूद महिला और पुरुष उसे छोड़कर चले गए। बताते हैं कि व्यक्ति अत्यधिक शराब भी पीता था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। परसुडीह थाना पुलिस ने शव की पहचान कराने की कोशिश की। लेकिन, अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, Police engaged in investigation of death of a person in Parsudih's Baman Ghoda under suspicious circumstances, जमशेदपुर न्यूज़, जांच में जुटी पुलिस, परसुडीह थाना क्षेत्र के बावनगोड़ा में संदिग्ध हालात में एक व्यक्ति की मौत