उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के बैनर तले व्यापारियों ने जताई चिंता
इमरान हैदर रिजवी, कौशांबी: मंझनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की एक बैठक शुक्रवार को जिला मुख्यालय में हुई। इसमें संगठन के वरिष्ठ प्रांतीय महामंत्री एवं चेयरमैन रमेश अग्रहरि उपस्थित रहे। इस दौरान व्यापारियों ने अपनी समस्या बताई। कहा कि ऑनलाइन खरीद से व्यापारियों का पूरा व्यापार चौपट हो रहा है। बाद में पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर पीएम और सीएम को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। प्रांतीय महामंत्री रमेश अग्रहरि ने बताया कि विदेशी मल्टीनेशनल कंपनियों के कदम रखने से देश के व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। ऐसे में व्यापारियों के सामने भुखमरी की स्थिति पैदा हो सकती है। सरकार को सजग होकर विदेशी कंपनियों को बंद कर देना चाहिए। ताकि, भारत के व्यापारियों की आजीविका और उनका व्यवहार चलता रहे।
बैठक के बाद व्यापारी कलेक्ट्रेट पहुंचे। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा गए ज्ञापन के जरिए व्यापारियों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग के लिए पंजीकरण बंद कराने, बिजली विभाग की रात्रि चेकिंग रोकने, एफडीआई पर अंकुश लगाने आदि की मांग की गई। इस दौरान जिला अध्यक्ष प्रवेश केसरवानी, अंशुल केसरवानी, अरविंद केसरवानी, पुष्पेंद्र, राजेश, सुशील, सुधीर, विपिन आदि व्यापारी नेता मौजूद रहे।