न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र के ग्रीन पार्क के रहने वाले मजदूर पीला मोदी को मोहल्ले के ही बदमाश सनी ने रंगदारी नहीं देने पर चाकू मार दिया। घटना गुरुवार की दोपहर की है। पीला मोदी बाहर टहल रहा था। तभी वहां सनी पहुंच गया और उसने 10000 रुपए की मांग की। पैसे देने से मना करने पर सनी पीला मोदी से उलझ गया और उसके पेट में चाकू मार दिया। पेट में चाकू लगते ही पीला मोदी गिर गया। इसके बाद सनी उसके जेब से 50 रुपए निकाल कर भाग निकला। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और कदमा थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने परिजनों को पीला मोदी को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाने को कहा। इसके बाद परिजन उसे लेकर एमजीएम अस्पताल पहुंचे। जहां इमरजेंसी में घायल पीला मोदी का इलाज चल रहा है। ग्रीन पार्क के रहने वाले पिंटू चालक ने बताया कि पीला मोदी उसका मामा है। सनी उसे आए दिन तंग करता रहता है और उससे पैसे की मांग करता है। सनी नशा करता है। पीला मोदी प्लास्टर मिस्त्री है। वह राजू की स्क्रैप टाल में भी काम करता है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आरोपी सनी की तलाश की जा रही है।
50 रुपए छीन कर भाग गया बदमाश, a resident of Kadma's Green Park, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, was attacked by a miscreant with a knife, Yellow Modi, एमजीएम में भर्ती, कदमा थाना क्षेत्र के ग्रीन पार्क में रंगदारी नहीं देने पर एक मजदूर को मारा चाकू