गंभीर हालत में जिला अस्पताल में चल रहा छात्र का इलाज
इमरान हैदर रिजवी,कौशांबी : सीट पर बैठने को लेकर हुए विवाद में एक छात्र के ऊपर दूसरे छात्र और उसके साथियों ने तमंचा और चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। तमंचा व चाकू के हमले में घायल युवक का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। घायल छात्र के पिता ने चरवा थाना पहुंचकर मामले में शामिल विभिन्न छात्रों के खिलाफ तहरीर दी और मुकदमा पंजीकृत कर कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की। सोमवार के दिन भैरव भीटी देमाफी गांव निवासी कमल कुमार मौर्या पुत्र मुन्नालाल मौर्य चरवा थाना क्षेत्र के महंगांव इंटर कॉलेज में पढ़ने गया था। इसी कॉलेज में उसका उजीहिनी खालसा के नासिर से सीट पर बैठने को लेकर विवाद हो गया। कालेज में विवाद अत्याधिक बढ़ जाने के कारण चारों तरफ अफरातफरी का माहौल बन गया। शोरगुल सुनकर अध्यापकों ने मौके पर पहुंचकर दोनों छात्रों को शांत कराया। लेकिन लंच के समय नासिर अपने गांव के युवकों को लेकर गेट पर खड़े कमल कुमार का कालर पकड़कर कालेज से बाहर घसीट ले गया और बाइक पर बैठाकर तेरामील की तरफ सुनसान इलाके में ले जाकर तमंचा व चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में घायल युवक के द्वारा शोर मचाने पर हमलावर छात्र युवक को वहीं छोड़कर भाग गए। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने छात्र को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां पर छात्र का इलाज चल रहा है। जिला अस्पताल के डॉक्टर विवेक केसरवानी का कहना है की छात्र की हालत खतरे से बाहर है।