न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : कदमा के डीबीएमएस स्कूल के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने खुद को सीबीआई का अधिकारी बताकर फास्ट फूड की दुकान दार रश्मि रंजन राय का जेवर उतरवाया और उसे रुमाल में बांधकर लेकर फरार हो गए। रश्मि रंजन ने कुछ दूर तक अपनी स्कूटी से उनका पीछा किया। लेकिन दोनों भागने में कामयाब हो गए। रश्मि रंजन ने पुलिस को बताया कि दोनों हेलमेट पहने हुए थे और पीछे जो युवक बैठा था। उसके हाथ में पिस्टल थी। दोनों ने डीबीएमएस स्कूल के पास उसकी स्कूटी रुकवाई और बताया कि वह सीबीआई अधिकारी हैं। कदमा इलाके में इन दिनों लूटपाट चल रही है। कल भी घटना हुई है। ऐसे में वह जेवर क्यों पहने हुए हैं। जेवर उतारकर रुमाल में रखिए। जेवर उतारकर जैसे ही रुमाल में बांधा। वैसे ही वह रुमाल लेकर फरार हो गए। वह बोल कर गए कि कदमा थाने में शिकायत कर देना। बाद में रश्मि रंजन राय कदमा थाना पहुंचीं और मामले की शिकायत की। पुलिस को कदमा बाजार और भाटिया बस्ती में कई स्थानों का सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए बदमाशों का पता लगाने में जुट गई है। बदमाश सोने की चेन, सोने का ब्रेसलेट और सोने के कंगन लेकर भागे हैं।