न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : प्रेमिका से ब्रेकअप हुआ तो चांडिल के रहने वाले युवक आकाश कर्मकार ने हाथ की नस काट कर अपनी जान देने की कोशिश की। आकाश कर्मकार काफी डिप्रेशन में है। परिजनों ने उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया। इमरजेंसी में इलाज के बाद उसे शुक्रवार को वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। बताते हैं कि आकाश कर्मकार का खून काफी बह गया था। आकाश कर्मकार जमशेदपुर के बागुनहातू की रहने वाली युवती नेहा से प्रेम करता है। दोनों कई महीने तक एक दूसरे से प्रेम करते रहे। आकाश कर्मकार ने बताया कि नेहा ने गुरुवार को उसे फोन कर कहा कि अब वह उसे प्यार नहीं करेगी। बताते हैं कि इसके बाद आकाश कर्मकार बागुनहातू पहुंचा तो युवती को किसी दूसरे लड़के के साथ देख लिया। इसके बाद फोन पर उसका नेहा के साथ झगड़ा हुआ। नेहा को उसने आत्महत्या करने की धमकी दी। लेकिन नेहा ने कहा कि जो करना है कर लो। लेकिन वह अब दूसरे युवक को चाहने लगी है। इसी के बाद आकाश कर्मकार ने ब्लेड से हाथ काटकर आत्महत्या की कोशिश की। आकाश कर्मकार कुली का काम करता है।
.प्रेमिका से ब्रेकअप हुआ तो चांडिल के युवक ने ब्लेड से हाथ की नस काटकर की आत्महत्या की कोशिश, he tried to commit suicide by cutting the vein of his hand with a blade, In Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jharkhand News, News Bee news, When Chandil's youth had a breakup with his girlfriend, एमजीएम में भर्ती