न्यूज़ बी रिपोर्टर, नोएडा : नोएडा में ओमेक्स सिटी में महिला से अभद्रता करने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजे गए भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी की जमानत याचिका खारिज कर दी गई है। गुरुवार को श्रीकांत त्यागी के वकील ने कोर्ट में जमानत याचिका पेश की थी। जमानत याचिका खारिज करते हुए मामले में कोर्ट की तरफ से 16 अगस्त की तारीख निर्धारित की गई है। अब जमानत याचिका पर 16 अगस्त को सुनवाई होगी। गौरतलब है कि नोएडा के ओमेक्स सिटी में श्रीकांत त्यागी का पौधा लगाने को लेकर एक महिला से विवाद हो गया था। इस पर श्रीकांत त्यागी ने महिला से अभद्रता की थी और उसे गाली गलौज भी की थी। बाद में इसका वीडियो वायरल हुआ था और मेरठ से गिरफ्तार कर श्रीकांत त्यागी को जेल भेजा गया था। उसे गिरफ्तार किया गया था।