न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के सी रोड पर शनिवार की रात अपने दोस्त विकास से मिलने गए एक युवक रंजन नाथ पर हमला हुआ है. उसके दोस्त विकास ने ही रंजन को मारपीट कर उसका सिर फोड़ दिया. रंजन ने बताया कि वह अपने दोस्त विकास से मिलने गया था. उसने देखा कि वह अपने घर में मारपीट कर रहा है. इस पर वह घर के बगल में ही एक अन्य कमरे में बैठ गया. तभी उसकी दीदी आई और बोली कि विकास घर में मारपीट कर रहा है. बीच बचाव कर छुड़ा दीजिए. इस पर रंजन बीचबचाव करने गया तो विकास बाहर निकल कर रंजन को गाली देने लगा. तभी विरोध करने पर उसने रंजन के सिर पर पत्थर मार कर उसे घायल कर दिया. लहुलुहान हालत में रंजन बिष्टुपुर थाने गया और वहां मामले की शिकायत की. साकची के एमजीएम अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.