न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: डीसी विजया जाधव रविवार की रात स्ट्रेट माइल रोड पहुंची। वहां संजय मार्केट के पास उन्होंने चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया। उनके साथ एडीएम लॉ एंड ऑर्डर एन के लाल, जेएनएसी के सिटी मैनेजर रवि भारती और साकची थाना प्रभारी भी थे। डीसी ने बताया कि बाजार में आने जाने के लिए कई रास्ते हैं। इससे ग्राहक और लोग आना-जाना करते है। लोग वाहन लेकर बाजार में घुस जाते हैं। अब लोग वाहन लेकर बाजार में नहीं जा सकेंगे। क्योंकि सभी रास्तों में बैरिकेडिंग की जाएगी। लोग अपने वाहन को आसपास के पार्किंग स्थल पर खड़ा करेंगे और पैदल खरीदारी करने बाजार जाएंगे। जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति की तरफ से पार्किंग स्थल का चयन किया जा रहा है। पार्किंग का निर्माण हो रहा है। इन्हीं पार्किंग स्थलों पर वाहनों को खड़ा करना होगा।