न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिष्टुपुर में रविवार को ड्यूटी पर तैनात पुलिस लाइन के सिपाही जुबेल सिंह की अचानक तबीयत खराब हो गई। वह गिरकर बेहोश हो गया। इससे उसके साथी पुलिसकर्मी परेशान हो गए। घटना बिष्टुपुर पुलिस स्टेशन के पास की है। पुलिसकर्मियों ने जुबल सिंह को साकची के एमजीएम अस्पताल ले गए। यहां काफी अवस्था रही। काफी देर तक एंबुलेंस में ही सिपाही बेहोश पड़ा रहा। उसे उतारने के लिए न तो वार्ड ब्वाय आए और ना ही स्ट्रेचर मिल रहा था। साथ में आया पुलिसकर्मी स्ट्रेचर खोज रहा था। लेकिन स्ट्रेचर नहीं मिला। लगभग 20 मिनट बाद स्ट्रेचर मिलने पर बीमार सिपाही को एंबुलेंस से उतारकर इमरजेंसी में ले जाया गया। वहां इलाज शुरू होने में काफी समय लगा। कोई डॉक्टर देखने के लिए नहीं आ रहा था। काफी देर बाद डॉक्टर आया तो उसका इलाज शुरू हुआ। पानी चढ़ाने के लिए बोतल का स्टैंड नहीं दिया गया। साथ में आए सिपाही को ही बोतल पकड़ा दी गई। वह अपने हाथ में बोतल पकड़े हुए था। में भर्ती कराया है। जहां इमरजेंसी में उसका इलाज चल रहा है।