न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: कदमा में बुधवार को बाजार में अतिक्रमण हटाने पहुंची जुस्को की टीम पर पथराव किया गया है। कदमा बाजार से जुस्को की टीम जेएनएसी के कर्मचारियों के साथ मिलकर अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। यहां झुग्गी झोपड़ियों को तोड़ दिया गया। कई दुकानों को तोड़ दिया गया। इसके बाद लोग नाराज हो गए और पथराव कर दिया। पथराव के बाद अतिक्रमण हटा रहे लोग वहां से भाग खड़े हुए। जेएनएसी के सिटी मैनेजर की गाड़ी के शीशे तोड़ दिए गए। बाद में कदमा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को संभाला।