न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के विद्युत नगर में एक तालाब में अर्धनग्न अवस्था में 4 साल की बच्ची मिली है। आशंका जताई जा रही है कि किसी ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और तालाब में ही छोड़कर फरार हो गया। कुछ युवक तालाब की तरफ गए। तभी उन्होंने बच्ची को संदिग्ध हालत में देखा और घटना की जानकारी लोगों को दी। आदित्यपुर पुलिस को भी सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को तालाब से निकालकर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है।
यह भी पढें – जमशेदपुर एफसी और गोवा फुटबॉल क्लब के बीच फुटबॉल मैच ड्रा
जहां बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है। लोगों का कहना है कि बच्ची आरआईटी थाना क्षेत्र के मिरूडीह की रहने वाली हैं। बच्ची के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं। बताते हैं कि बच्ची के प्राइवेट पार्ट पर जख्म है। खून बह रहा है। बच्ची ठंड से कांप रही है।
इलाके के लोगों ने बताया कि जब युवक तालाब के पास पहुंचे तो देखा कि बच्ची तालाब में पड़ी हुई है और ठंड से कांप रही थी। उसके शरीर पर फ्रॉक और एक स्वेटर था। नीचे कोई कपड़ा नहीं था। बच्ची की मां ने बताया कि वह लोग घर के पास ही आग ताप रहे थे।
लगभग 5:30 बजे एक युवक आया और बच्ची को खिलाने के बहाने गोद में लिया और फिर गायब हो गया। परिजन बच्ची की तलाश कर ही रहे थे कि सूचना मिली कि वह तालाब किनारे पड़ी हुई है। परिजन उस युवक को पहचानते हैं जो बच्ची को लेकर गया था। वह पड़ोस का ही युवक है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।