न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: इस साल टेल्को कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है। टेल्को में मंगलवार को 15 नए मरीज मिले हैं। जबकि जिले में कुल मिलाकर 34 नए मरीज मिले हैं। डीसी विजया जाधव ने विज्ञप्ति जारी कर 34 नए मरीज मिलने की पुष्टि कर दी है। जो नए मरीज मिले हैं उनमें मानगो में दो, गोलमुरी में 3, जुगसलाई में 2, फरवरी में एक, गोविंदपुर में तीन, सीतारामडेरा में एक, कदमा में दो, साकची में एक, बिष्टुपुर में एक, मुसाबनी में एक, बिरसानगर में एक और घाटशिला में एक मरीज मिला है। 26 मरीज ठीक हुए हैं।