जमशेदपुर: जमशेदपुर लोकसभा सीट पर 226 मतदाता होम वोटिंग करेंगे। इन मतदाताओं के घरों में प्रशासनिक अधिकारी पहुंचेंगे और होम वोटिंग की प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी। इन मतदाताओं के घरों में वोटिंग का पूरा सेटअप तैयार होगा। गोपनीयता का ख्याल रखते हुए एक कोने में चादर लगाकर वोटिंग कराई जाएगी। ताकि मतदाता किसे वोट देते हैं यह कोई देख ना सके। जिला प्रशासन ने होम वोटिंग की तैयारी शुरू कर दी है। होम वोटिंग की सुविधा उन मतदाताओं को दी जा रही है जिनकी उम्र 85 वर्ष से अधिक है या फिर वह 40% से अधिक दिव्यांग है। डीसी अनन्य मित्तल ने शनिवार को राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक की। बैठक में उन्हें बताया गया कि मतदान केंद्र पर क्या-क्या सुविधा रहेगी। नेताओं को चुनाव के नियम बताए गए। उन्हें बताया गया की 6 मई से पोस्टल बैलट से मतदान शुरू कर दिया जाएगा। नेताओं को बताया गया कि सभी उम्मीदवारों को अपने चुनावी खर्च का ब्योरा एक रजिस्टर में लिखना है। यह रजिस्टर व्यय एवं अनुश्रवण कोषांग में लाया जाएगा। यहां मौजूद शैडो रजिस्टर से खर्च का मिलान होगा। ईवीएम डिस्पैच और रिसीविंग कहां कराई जाएगी। इसकी जानकारी नेताओं को दी गई। मतदान केंद्र पर शेड का निर्माण होगा। ताकि, मतदाताओं को धूप से बचाया जा सके। दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर रहेगी। रैंप भी बनाया गया है। मतदाताओं के लिए पेयजल और शौचालय की सुविधा भी रखी गई है। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि भय मुक्त वातावरण में मतदान कराया जाएगा।