चरवा थाना क्षेत्र के गुंगवा के नोहरी का पुरवा के पास एसओजी व पुलिस से हुई बदमाशों की मुठभेड़
इमरान हैदर रिजवी, कौशांबी : महिला बैंक मैनेजर के ऊपर एसिड फेंकने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इन बदमाशों को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। यह मुठभेड़ चरवा थाना क्षेत्र के गुंगवा के नोहरी का पुरवा के पास मंगलवार की देर रात हुई है। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों दिलीप सिंह और मानसिंह को गिरफ्तार किया है। दोनों के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। जिला अस्पताल में पुलिस की निगरानी में इनका इलाज चल रहा है।
मुठभेड़ में बाल-बाल बचे एसओजी प्रभारी
बताते हैं कि पुलिस चरवा थाना क्षेत्र के गुंगवा के नोहरी का पुरवा के पास गश्त कर रही थी। तभी यह दोनों बदमाश मोटरसाइकिल से जाते दिखे। इन्हें रोका गया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। घटना की सूचना मिलने पर चरवा थाना पुलिस और एसओजी के जवान भी मौके पर पहुंच गए और जवाबी फायरिंग करने लगे। बताते हैं कि एसओजी प्रभारी के बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी है। वह बाल-बाल बचे हैं।
चिल्ला शहबाजी गांव के पास हुआ था एसिड अटैक
दोनों बदमाशों ने 8 अगस्त को महिला बैंक मैनेजर पर एसिड से हमला किया था। बताते हैं कि प्रयागराज की रहने वाली महिला बैंक प्रबंधक की तैनाती चरवा थाना क्षेत्र के एक राष्ट्रीय कृत बैंक में है। बैंक प्रबंधक 8 अगस्त को प्रयागराज से ड्यूटी करने स्कूटी से आ रही थी। तभी चरवा थाना क्षेत्र के चिल्ला शहबाजी गांव के पास इन दोनों बदमाशों ने उन पर एसिड से हमला कर दिया था। बैंक प्रबंधक का गले से नीचे का हिस्सा झुलस गया था।