जमशेदपुर : दक्षिणी घाघीडीह पंचायत के नया बस्ती में बुधवार को 11000 वोल्ट का बिजली का तार एक घर के ऊपर गिर गया। तार गिरते ही चिंगारी उठी। बस्ती में अफरा तफरी मच गई। जिस घर पर यह तार गिरा वह पंचायत प्रतिनिधि प्रभा हांसदा का घर है। तार टूट कर गिरा था। बताते हैं कि जब तार गिरा तो घर के आसपास कोई नहीं था। वरना किसी को भी करंट लग कर बड़ा हादसा हो सकता था। घटना की जानकारी मिलने पर बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और फौरन तार को ठीक करने का काम शुरू कर दिया है।
इलाके के लोग बताते हैं कि नया बस्ती इलाके में बिजली के तार जर्जर हो चुके हैं। इनको बदला नहीं जा रहा है। इसी के चलते यह तार टूट कर गिर रहे हैं। लोगों की मांग है कि 11000 वोल्ट का तार जहां से गया है, उसके नीचे अगर घर है तो तार के नीचे एक जाली लगा दी जाए। ताकि, अगर तार टूट कर गिरे तो किसी के घर पर ना गिरे।