ग्रामीणों ने डीसी से की राशन डीलर पर कार्रवाई की मांग
जमशेदपुर : बहरागोड़ा प्रखंड के दिलाहरा गांव के ग्रामीणों का कहना है कि राशन डीलर राम रंजन दिगार उन्हें 3 महीने का खाद्यान्न नहीं दे रहा है। जून, जुलाई और अगस्त का खाद्यान्न नहीं दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि राशन डीलर ने जून और जुलाई के खाद्यान्न के लिए सभी से बायोमीट्रिक फिंगर प्रिंट ले लिया है। इसके बावजूद राशन नहीं दिया। डीलर सभी से अगस्त माह के लिए भी बायोमीट्रिक फिंगरप्रिंट मांग रहा था। लेकिन ग्रामीणों ने ऐसा करने से इनकार कर दिया। ग्रामीण बुधवार को जमशेदपुर आए और यहां साकची में डीसी ऑफिस में प्रदर्शन कर डीसी को ज्ञापन सौंपा और राशन डीलर पर कार्रवाई की मांग की।