जमशेदपुर : टाटा मोटर्स में ट्रेनिंग कर रहे युवक ओमिया का ओडिशा के रायरंगपुर में एक्सीडेंट हो गया है। ओमिया रायरंगपुर का रहने वाला है। वहां वह अपने दोस्त के घर से अपने घर जा रहा था। तभी उसका एक्सीडेंट हुआ। ओमिया स्कूटी से था। उसे रायरंगपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन, बाद में एमजीएम रेफर कर दिया गया। उसके सर में गंभीर चोट लगी है। सोमवार को ओमिया को लाकर एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इमरजेंसी में उसका इलाज चल रहा है।
., admitted to MGM Hospital, Jamshedpur : टाटा मोटर्स में ट्रेनिंग कर रहे युवक का रायरंगपुर में एक्सीडेंट, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur accident News, Jharkhand News, Newsbee news, Youth training at Tata Motors meets with accident in Rairangpur, एमजीएम अस्पताल में भर्ती, जमशेदपुर समाचार, जमशेदपुर हादसा।, टाटा मोटर्स समाचार