पोटका : पोटका थाना क्षेत्र के नेतासोई में एक युवक ने अपनी चाची की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस को आशंका है कि युवक ने चाची की हत्या करने के पहले उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद उसकी हत्या कर फरार हो गया। मृतका का पति परसुडीह में मजदूरी करता है। उसने बताया कि सोमवार की शाम वह मजदूरी पर था। उसने घर फोन किया तो किसी ने फोन नहीं उठाया। इसके बाद जब छुट्टी होने पर वह घर पहुंचा तो देखा कि कमरे में बाहर से ताला लगा हुआ है। ताला तोड़कर अंदर गया तो देखा पलंग पर उसकी पत्नी का शव पड़ा है। पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामला साफ होगा कि युवती के साथ दुष्कर्म हुआ है या नहीं। पुलिस को प्रथम दृष्टया आशंका है कि युवती के साथ दुष्कर्म किया गया और उसके बाद उसकी हत्या की गई।