न्यूज़ बी : यमन की आदिवासी हौसी सेना ने इसराइल के दो जहाजों को निशाना बनाया है। यह जानकारी यमन की सेना के प्रवक्ता यहिया सारी ने रविवार को दी। उन्होंने बताया कि इसराइल के दो जहाज लाल सागर से गुजर रहे थे। यमन की सेना की तरफ से चेतावनी जारी की गई। इसके बावजूद यह जहाज यमन की सेना के निर्देशों की अनदेखी करते हुए आगे बढ़ रहे थे। इन जहाजों के नाम यूनिटी एक्सप्लोरर और नंबर 9 हैं। ईरान की न्यूज़ एजेंसी इरना का कहना है कि यूनिटी एक्सप्लोरर इसराइल के करोड़पति रामी उंगर का है और लग रहा है कि यह जहाज अब डूब रहा है। इस जहाज पर क्रूज़ मिसाइलें दागी गईं और ड्रोन से भी हमला किया गया था। इन्हें लाल सागर में बाबुल मंदप जलसंधि के करीब टारगेट किया गया है। यमन की सेना का दावा है कि एक जहाज पर मिसाइलें दागी गईं। जबकि, दूसरे जहाज पर ड्रोन से हमला किया गया है। गौरतलब है कि इसके पहले यमन ने इसराइल के दो जहाजों पर कब्जा कर लिया था और उन्हें जब्त कर हुदैदा बंदरगाह ले गए हैं। यमन की सेना का कहना है कि जब तक इसराइल गजा पर हमले करता रहेगा। तब तक वह इसराइल के जहाज को लाल सागर में निशाना बनाते रहेंगे। यमन की इस सैनिक कार्रवाई से डरी हुई इसराइल की कई कंपनियों ने अपना रूट बदलने का ऐलान किया है।