न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : एक्सएलआरआई एक्सओएल पीजीडीएम की ओर से 17 दिसंबर से 22 दिसंबर तक टेक्नोलॉजी एंड कंसलटिंग कांक्लेव टेककान का आयोजन होने जा रहा है। ग्रो एंड ट्रांसफॉर्म थ्रू डिजिटल प्लेटफॉर्म थीम पर एक्सओएल की तरफ से यह पहला आयोजन किया जा रहा है। इसमें टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर किस प्रकार से कंसलटिंग समेत अन्य सेक्टर में विकास होगा, इस पर मंथन किया जाएगा। एक्सएलआरआई की ओर से लीडर तैयार करने का प्रयास हो रहा है।
इसी दिशा में संस्थान की तरफ से यह पहल की जा रही है।
इस कार्यक्रम में सत्र के आरंभ में प्लासर इंडिया के कार्यकारी निदेशक संदीप बाटला बोलेंगे। ईएक्सएल एनालिटिक्स के उपाध्यक्ष विभु गोयंका और अरिजीत सरकार पहली पैनल चर्चा करेंगे। एनर्जी यूटिलिटीज एंड सर्विस बिजनेस कंसलटिंग नंदकुमार मुथुकृष्णन, इकोसिस्टम्स एंड एलायंस की पार्टनर सुदेशना चौधरी आदि भी पैनल डिस्कशन में शामिल होंगी। पीडब्ल्यूसी एनालिटिक्स लीडर सुदीप्तो घोष, डिजाइन एंड इंजीनियरिंग की हेड कविता सिद्दाला, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के सीईओ अरुण मिश्रा आदि भी पैनल डिस्कशन में शामिल रहेंगे।