जमशेदपुर : टाटा स्टील कंपनी के जोन नंबर चार में सुरक्षा विभाग की ठेकेदार कंपनी चेक मेट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड का वर्क आर्डर निर्धारित समय से 15 दिन पहले ही खत्म कर दिया गया था। इस मामले में उनके प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को जिला श्रम आयुक्त से मामले की शिकायत की है। मांग की है कि जांच करने के बाद संबंधित मामले में कार्रवाई की जाए और चेक मेट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत सभी सुरक्षाकर्मी की बकाया राशि का भुगतान कराया जाए।