न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: कौशांबी ज़िले के कड़ा धाम कोतवाली तैनात में एक महिला सिपाही ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है । सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दरवाज़ा तोड़कर शव को बाहर निकाला। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। महिला सिपाही ने आत्महत्या क्यों की है, इसका पता लगाया जा रहा है।
एसपी ने घटनास्थल का लिया जायजा
कड़ाधाम कोतवाली में तैनात महिला सिपाही की मौत की सूचना पर पहुचे पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने घटनास्थल का बारीकी से तफ्तीश किया। और एसओ को जरूरी दिशा निर्देश दिए। आप को बता दे कि मृतक महिला सिपाही रुचि सचान कानपुर शहर के बर्रा फ़ेज़ 2 की रहने वाली थी। वो लगभग 2019 से थाना कड़ाधाम में तैनाती थी। रविवार को उनकी ड्यूटी कड़ाधाम स्थित शीतला मंदिर में लगी थी। लेकिन वो ड्यूटी पर नही गई। महिला सिपाही थाने से कुछ दूरी पर बैंक के पास ही किराए के कमरे में रहती थी।
पिता से फोन पर बात के बाद उठाया कदम
मृतक महिला सिपाही रुचि सचान के पिता धर्मेंद सचान के अनुसार उन्होंने बेटी को सुबह फ़ोन किया था। थोड़ी सी बात होने के बाद उसने फ़ोन काट दिया। उसके बाद घर से कई बार फोन ट्राई किया गया। लेकिन उसने फ़ोन नही रिसीव किया। रात को भी फ़ोन नही रिसीव करने पर कुछ अनहोनी की आशंका हुई, तो उन्होंने एसओ को फ़ोन कर रुचि के फ़ोन नही उठाने की बात बताई। इस पर एसओ ने दो सिपाही को भेज कर पाता कराया तो अंदर का नज़ारा देख कर सिपाही दंग रह गई। महिला सिपाही का शव पंखे से लटक रहा था। उसका एक पैर चेयर पर दूसरा लटक रहा था। कमरे के अंदर महिला सिपाही ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी। इस बात की खबर जैसे ही पुलिस अधिकारियों को हुई तो उनके हाथ पांव फूल गए। ख़बर जंगल मे आग की तरह फैल गयी। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी। सिपाही ने आख़िर क्यों आत्महत्या किया लोग इस पर तरह तरह की चर्चा कर रहे है। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।