न्यूज़ बी रिपोर्टर, नई दिल्ली : बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अनुपम खेर अपनी आने वाली फिल्म शिव शास्त्री बलबोआ को लेकर सुर्खियों में हैं। अनुपम खेर इन दिनों ऑटो की सवारी काफी पसंद आ रही है। एक्टर की फिल्म शिव शास्त्री बलबोआ की दिल्ली में स्पेशल स्क्रीनिंग हुई थी। इस दौरान, अभिनेता को उनके ड्राइवर ने गलत जगह छोड़ दिया और ड्राइवर चला गया। मजबूरी में अनुपम खेर को ऑटो पकड़ना पड़ा। उन्होंने ऑटो में सफर किया और कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। अनुपम खेर कनॉट प्लेस में ऑटो से उतरते हुए देखे जा रहे हैं।
ऑटो ड्राइवर से मिलाया हाथ
अनुपम खेर ने खुद ट्वीट कर बताया कि ड्राइवर ने उन्हें गलत जगह उतार दिया था। इसके बाद उन्हें सूट बूट में आटो में जाना पड़ा। उन्होंने लिखा है कि जमीन पर उतरने का उन्हें काफी मजा आया। अनुपम खेर ने ऑटो से उतरने के बाद ऑटो ड्राइवर से हाथ मिलाया। फिर अपनी टीम के साथ थिएटर की तरफ रवाना हुए।
10 फरवरी को रिलीज हो रही है अनुपम खेर की फिल्म
अनुपम खेर की फिल्म शिव शास्त्री बलबोआ 10 फरवरी को रिलीज होने वाली है। अजय वेणुगोपालन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अनुपम खेर के अलावा नीना गुप्ता, नरगिस फाखरी, जुगल हंसराज और शारिब हाशमी भी हैं। काफी लंबे समय के बाद जुगल हंसराज की फिल्म आ रही है। वह लंबे समय से पर्दे के पीछे थे।
इसे भी पढ़ें –रेडमी नोट 12 फाइव जी को फुल एक्सचेंज वैल्यू में ₹1000 में खरीदें, 48 MP कैमरा, 5000 MAH बैटरी