न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : चाईबासा के जाने-माने डॉक्टर अरुण कुमार की बहू ने दहेज में 25 लाख रुपए मांगने और नहीं देने पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। इस मामले में बहु वेदिका कश्यप के आवेदन पर बुधवार को बिष्टुपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस मामले में डॉ अरुण कुमार के बेटे डॉ शांतनु कुमार, अरुण कुमार की पत्नी आशा देवी और बेटी स्मृति कुमारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है। पुलिस को दिए आवेदन में डॉ अरुण कुमार की बहू वेदिका कश्यप ने बताया है कि उनकी शादी 10 दिसंबर साल 2017 को होटल वेव इंटरनेशनल में हुई थी। शादी से पहले बताया गया था कि उनके पति डॉ शांतनु कुमार दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में रेजिडेंट डॉक्टर हैं। तब वेदिका कश्यप बेंगलुरु में बाईजूस क्लासेस के एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिस में एचआर थीं। ससुराल वालों ने शादी के पहले नौकरी छुड़वा दी थी। शादी के बाद वेदिका कश्यप को चाईबासा में रखा गया था। जबकि उनके पति वहां नहीं रहते थे और वेदिका कश्यप को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था। पति से भी बात नहीं करने दी जाती थी। शादी के डेढ़ साल बीतने के बाद जब वह पति के पास चंडीगढ़ गईं तो पति का रवैया बिल्कुल अलग था। पति और सास उनसे 25 लाख रुपए की मांग करने लगे और कहने लगे कि 25 लाख रुपए लेकर आओ। वरना तलाक दे देंगे। वेदिका कश्यप ने पुलिस को बताया है कि ससुराल वालों ने उनके बेटे को भी उनसे छीन लिया है। वह दिल्ली एयरपोर्ट से किसी तरह 4 अगस्त को रांची होते हुए जमशेदपुर पहुंची और अपने माता-पिता को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने बुधवार को प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, Well known Doctor's daughter in law has Fir ragistered in Bistupur police station in Dowry act, एमजीएम में भर्ती, चाईबासा के डॉक्टर की बहू ने दहेज में 25 लाख रुपए मांगने का लगाया आरोप, जमशेदपुर न्यूज़, जमशेदपुर में प्राथमिकी दर्ज