कदमा के उलियान में पर्स लूटने के चक्कर में 200 मीटर तक युवती को घसीटता रहा बदमाश, पकड़ा गया
जमशेदपुर: कदमा थाना क्षेत्र के उलियान की रहने वाली महिला नीलम कुमारी की बहादुरी से एक लुटेरा गिरफ्तार हो गया है। लुटेरे को सोमवार को जेल भेजा गया है। नीलम ने लुटेरे को गिरफ्तार करवा महिला शक्ति की मिसाल पेश की है। नीलम कुमारी 4 फरवरी को ड्यूटी खत्म होने के बाद अपनी होंडा एक्टिवा स्कूटी से घर लौट रही थी। तभी रास्ते में उलियान के पास एक बदमाश ने उसका पर्स लूटने की कोशिश की। बदमाश पर्स पकड़ कर भागने लगा। नीलम कुमारी स्कूटी से गिर गई। लेकिन उसने पर्स नहीं छोड़ा। नीलम कुमारी पर्स पकड़े रही। हालांकि बदमाश ने उन्हें लगभग 200 मीटर तक घसीटा। इसमें नीलम कुमारी जख्मी भी हो गई। बदमाश ने नीलम कुमारी के हाथ पर वार भी किया। मगर नीलम ने पर्स नहीं छोड़ा। नीलम ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर गुल सुन कर इलाके के लोग वहां पहुंच गए। लोगों को देखकर बदमाश भागने लगा। लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची। बदमाश को पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने पूछताछ की। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश आदित्यपुर के राम मढ़ैया बस्ती का रहने वाला विपुल कर्मकार है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त स्कूटी विपुल कर्मकार के पास से बरामद की है। नीलम कुमारी ने बताया कि उसके पर्स में एचडीएफसी बैंक का एक एटीएम कार्ड, ₹1000, एक टिफिन बॉक्स और एक मोबाइल था। यह सामान सुबूत के लिए जब्त कर लिया गया है। सोमवार को विपुल कर्मकार को जेल भेज दिया गया है।