जमशेदपुर : जमशेदपुर में इन दिनों डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है। इसे लेकर जिला प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है कि कहीं जलभराव ना हो। लेकिन, डीसी मंजूनाथ भजन्त्री मंगलवार को साकची में जेल चौक स्थित रीजनल वैक्सीन स्टोर का निरीक्षण करने पहुंचे तो वहीं उन्हें जलभराव नजर आया। इस पर उन्होंने अधिकारियों की जमकर क्लास ली। भवन निर्माण विभाग के अभियंता को निर्देश दिया कि यहां से जलभराव खत्म करने के लिए कार्रवाई की जाए। साथ ही रीजनल वैक्सीन स्टोर में साफ-सफाई रखने और वैक्सीन के उचित रखरखाव के भी निर्देश दिए। डीसी ने यहां पर्याप्त फ्रिज की व्यवस्था, वैक्सीन के स्टाफ के बारे में भी जानकारी ली और यहां से वैक्सीन किन-किन प्रखंडों में सप्लाई की जाती है इसकी भी जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी कीमत पर रूटीन टीकाकरण में कोई समस्या नहीं आनी चाहिए। गौरतलब है कि इस रीजनल वैक्सीन सेंटर से कोल्हान के तीनों जिले सरायकेला खरसावां, पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम में वैक्सीन की सप्लाई होती है।
इसे भी पढ़ें – डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने खासमहल के सदर अस्पताल सभागार में डेंगू को लेकर की बैठक, साफ-सफाई के दिए निर्देश
DC Manjunath Bhajantri expressed displeasure, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, Waterlogging found in Regional Vaccine Store of Sakchi district, जमशेदपुर न्यूज़, डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने जताई नाराजगी, साकची स्थित जिले के रीजनल वैक्सीन स्टोर में मिला जलभराव
Pingback : एसएसपी प्रभात कुमार ने कदमा थाना का किया निरीक्षण, फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के दिए निर्देश –