न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिष्टुपुर के आउटर सर्किल रोड पर वाकिंग ट्रैक बनाया जाएगा। इसके अलावा, यहां छोटे बच्चों के खेल और मनोरंजन के लिए खेल सामग्री लगाई जाएगी। ओपन जिम लगेगा। इसके लिए स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता ने मंगलवार को टाटा स्टील के कारपोरेट सर्विसेज के उपाध्यक्ष को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि बिष्टुपुर के आउटर सर्किल रोड में श्रीकृष्ण संस्थान के सामने से आदित्यपुर गोल चक्कर तक पीएम मॉल के सामने सड़क के मध्य भाग का सुंदरीकरण करना जरूरी है। इलाके के लोगों के पास कोई सार्वजनिक स्थल उपलब्ध नहीं है। इसलिए यहां सुंदरीकरण करते हुए वॉकिंग ट्रैक बनाया जाए और छोटे बच्चों के खेल और मनोरंजन के लिए सामग्री लगाई जाए। इसका लाभ बिष्टुपुर, रानी कुदर, रामदास भट्टा, शास्त्री नगर, जुगसलाई और आदित्यपुर के लोगों को मिलेगा।
इसे भी पढ़ें-परसुडीह के सालगाझड़ी में चार युवकों ने पी ताड़ी, पैसा मांगने पर दुकानदार के सिर पर दे मारी बीयर की बोतल
jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, Walking track and gym will be built on Outer Circle Road of Bishtupur Health Minister Banna Gupta wrote a letter to Vice President of Corporate Services of Tata Steel, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, बिष्टुपुर के आउटर सर्किल रोड पर बनेगा वाकिंग ट्रैक व जिम स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने टाटा स्टील के कारपोरेट सर्विसेज के उपाध्यक्ष को लिखा पत्र